नो बॉल पर आउट हुए केएल राहुल?:सोशल मीडिया पर फैंस ने कहा- अंपायर सो रहा था; विकेट को लेकर छिड़ी बहस
24 अक्टूबर रविवार का दिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए कभी ना भूल पाने वाला जैसा रहा। भारत को पहली बार विश्व कप में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा, हार भी कोई छोटी-मोटी नहीं पूरे 10 विकेट से विराट एंड कंपनी इस मैच को हार गई। मैच की शुरुआत भारत के टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुई। लेकिन सलामी जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सकी। रोहित यॉर्कर का शिकार हो गए। इसके बाद केएल राहुल के विकेट को आउट तो दिया गया, लेकिन उनके विकेट पर अब विवाद खड़ा हो गया है।
असल में राहुल 3 रन बनाकर शाहीन शाह अफरीदी का शिकार हुए थे, लेकिन अब पता चल रहा है कि वह नॉटआउट थे।
अंपायर से हुई गलती
केएल राहुल (3) रन बनाकर अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हुए, लेकिन सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस का ऐसा कहना है कि राहुल नॉटआउट थे और उनको नो बॉल पर आउट दिया गया। दरअसल, जिस गेंद पर केएल बोल्ड हुए उसमें देखा जा सकता है कि बॉलर शाहीन अफरीदी का पैर क्रीज से थोड़ा आगे था, लेकिन मैदान पर मौजूद अंपायर ने इस पर ध्यान नहीं दिया और राहुल एक गलत फैसले का शिकार हो गए। अंपायर की यह गलती न सिर्फ केएल राहुल बल्कि टीम इंडिया को बहुत भारी पड़ी।
फैंस ने जताई नाराजगी
सोशल मीडिया पर राहुल के विकेट को लेकर फैंस ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। एक यूजर ने लिखा- क्या अंपायर आंखें बंद करके अपना काम कर रहे थे।