कुंभलगढ़ जंगल सफारी: घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे पर्यटक
कुंभलगढ़ सफारी के लिए अब सभी पर्यटक घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे। इसके लिए वन विभाग की ओर से एक ऐप तैयार कराया जा रहा है। यह सुविधा जनवरी माह में शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कुंभलगढ़ को टाइगर रिजर्व बनाने का प्रस्ताव दिया गया है, जिस पर निर्णय अभी आना बाकी है। वर्तमान में वन विभाग ने जंगल सफारी के लिए सुबह 6:30 से 9:30 तक और दोपहर में 2:30 से 4:30 बजे तक का एंट्री टाइम निर्धारित कर रखा है।