राजस्थान टीम में कुविरा और भावेश का चयन, नेशनल स्कूली जूड़ो प्रतियोगिता(U-14) में लेंगे भाग।

आगामी नेशनल स्कूली जूड़ो प्रतियोगिता (U-14) को लेकर राजस्थान टीम अलग-अलग भार वर्ग में उदयपुर के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इसमें सीपीएस स्कूल भूपालपुरा की छात्रा कुविरा सेन का 32 किलो भार वर्ग और सरकारी उच्च प्राथमिक स्कूल भीलू राणा के छात्र भावेश गमेती का 30 किलो भार वर्ग में चयन हुआ है। कुविरा सेन ने सीकर के कावंट में संपन्न हुई राज्य जूड़ो प्रतियोगिता 32 भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया था।
वहीं भावेश गमेती ने 30 किलो वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया था। जिसके आधार पर दोनों खिलाड़ियों का चयन राजस्थान जूड़ो टीम में हुआ है। भावेश के पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। शारीरिक शिक्षक किशन सोनी ने बताया कि दोनों ही खिलाड़ी 3 अक्टूबर से मेहसाना में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्कूली जूड़ो प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
फिलहाल दोनों ही खिलाड़ी शिशोदा में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इससे पहले भी दोनों ही खिलाड़ी राज्य स्तर पर पदक जीत चुके है और कोच सुशील सेन के निर्देशन में नियमित अभ्यास करते हैं।