Uncategorized

LAC विवाद खत्म करने को लेकर भारत के सुझाव मानने से चीन का इनकार, 13वें दौर की बातचीत में भी नहीं निकला कोई नतीजा

भारत और चीन के बीच सैन्य कमांडर स्तर पर रविवार को हुई 13वें दौर की बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। भारतीय सेना ने कहा कि हमने LAC से लगे इलाकों और दूसरे फ्रिक्शन प्वाइंट्स को लेकर कई रचनात्मक सुझाव दिए, लेकिन चीनी सेना इस पर सहमत नहीं हुई। इस वजह से 13वें दौर की बातचीत बिना किसी नतीजे के ही समाप्त हुई।

सेना ने कहा कि बैठक के दौरान दोनों पक्षों के बीच पूर्वी लद्दाख में LAC पर बने गतिरोध को खत्म करने पर केंद्रित रही। LAC के साथ ही लंबे समय से लंबित मुद्दों में दौलत बेग ओल्डी और डेमचोक इलाकों बना गतिरोध भी शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और बांदीपोरा में एनकाउंटर; सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी मार गिराए
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया। मारे गए दहशतगर्द की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई है। वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े था। कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया कि डार बांदीपोरा के शाहगुंड में हाल में हुई नागरिकों की हत्या में शामिल था।

वहीं, अनंतनाग में भी सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इसमें सुरक्षाबलों ने एक दहशतगर्द का मार गिराया है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन जारी है। यहां दो आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *