डांस बैटल से हुई लेकसिटी वीकेंड फेस्ट की धमाकेदार शुरूआत

लेकसिटी मॉल और बंधन टीवी भारत के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार 8 फरवरी को लेक सिटी वीकेंड फेस्ट के अंतर्गत के अंतर्गत डांस बैटल का आगाज हुआ। डांस बैटल के ऑर्गेनाइजेशन नितिन दशोरा ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को ओपन माइक, डांस बैटल, सिंगिंग, शायरी, स्टैंडअप कॉमेडी, मॉडलिंग जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
शनिवार 8 फरवरी 2025 को डांस बैटल का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य रूप से तीन राउंड पहला सोलो परफॉर्मेंस, दूसरा नॉकआउट राउंड एवं तीसरा ड्यूल परफॉर्मेंस, इन्हीं के आधार पर द्वारा बच्चों को जज किया गया। लेट्स डांस की ओर से गौरव महर्षि द्वारा बच्चों को उनके मूव्स, उनकी एनर्जी एवं विभिन्न गानों पर उनके प्रेजेंटेशन पर जज किया गया। सभी बच्चों ने धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ डांस बैटल में चार चांद लगा दिए। जीतने वाले बच्चों को सम्मानित कर गिफ्ट वाउचर दिए गए। फुरकान एवं सुर संगम से रिद्धिमा माहेश्वरी को डांस बैटल का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया।
बंधन वेडिंग एंड इवेंट्स एवं बंधन टैलेंट स्टूडियो की टीम ने इस पूरे कार्यक्रम को बहुत ही खूबसूरत तरीके से ऑर्गेनाइज किया।
लेट्स डांस के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि जीतने वालों को आकर्षक इनाम के साथ ही ट्रॉफी और सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। लेकसिटी वीकेंड फेस्ट में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमो के सहायक पार्टनर बिजनेस सर्कल इंडिया है। इसी के साथ लेट्स डांस, कथक आश्रम, नूपुर डांस ग्रुप, यश मारू डांस अकैडमी, आरवी इन्फोटेक, आवो नी मारे उदयपुर, एक्सट्रीम प्रोडक्शन, ग्लोरियस ग्रुप एंटरप्राइजेज, एपीएस, आरबी डांस स्टूडियो, श्री इवेंट्स एवं वेडिंग प्लानर एवं हिप हॉप बीट ब्रेकर्स डांस स्टूडियो का भी सपोर्ट रहा।
अगम्य मीडिया, उदयपुर न्यूज़ एवं टुडे न्यूज़ मीडिया सपोर्टर की भूमिका में है। डांस बैटल में बच्चों और अभिभावकों का उत्साह देखकर पूरा माल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम के होस्ट नितिन दशोरा एवं ऋतिक प्रजापत की धमाकेदार एंकरिंग के साथ उदयपुर में पहली बार आयोजित डांस बैटल का सफल आयोजन किया। लेकसिटी मॉल में सेकंड फ्लोर पर गणगौर कैफे द्वारा बच्चों को गिफ्ट वाउचर दिए गए। लेकसिटी मॉल से राहुल शर्मा ने बताया कि इस तरह की एक्टिविटीज ब्रांड की प्रमोशन के लिए की जा रही है।