Rajasthan State Technology Travel Udaipur

खुशखबर, एक दिसंबर से शुरू हो जाएगा ट्रायल:प्रताप गाैरव केंद्र में लेजर-वाटर शाे 15 दिसंबर से, पांच मीटर ऊंचे पानी के परदे पर प्रताप की जीवनी देख सकेंगे पर्यटक

लेकसिटी घूमने आने वाले पर्यटकाें और स्थानीय निवासियों एक ओर नया रोमांच देखने काे मिलेगा। दिसंबर माह से पर्यटक प्रताप गाैरव केंद्र में लेजर-वाटर शाे में महाराणा प्रताप की जीवनी देख सकेंगे। 15 दिसंबर से यहां लेजर-वाटर शाे शुुरू किया जाएगा। शाे के लिए अभी लेजर लाइट और साउंड सिस्टम लग गया है। पर्यटक 4 से 5 मीटर ऊंचाई के पानी के परदे पर प्रताप की जीवनी काे देंखेगे।

एक्सईएन जितेंद्र जाेशी ने बताया कि शाे 25 से 35 मिनट के हाेंगे। शुरुआत हिंदी से, फिर अंग्रेजी में भी शुुरू करेंगे। 1 दिसंबर से 15 दिवसीय ट्रायल शुुरू किया जाएगा। 15 से पर्यटकाें के लिए शाे शुुरू होगा।

40 कराेड़ की याेजना में प्रदेश में 8 जगह शाे शुरू किए जाएंगे, उदयपुर भी शामिल

प्रदेश के काेने-काेने की वीर गाथाओ, भक्ति रस, महापुरुषों की वाणी लाइट-साउंड और लेजर-वाटर शाे के जरिए गूंजेगी। केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन याेजना में पर्यटन विकास निगम ने इनका काम लगभग पूरा कर लिया है। इस याेजना में 40 कराेड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

इसमें प्रदेश में 8 जगह शाे शुरू किए जाएंगे, जिसमें गड़ीसर लेक (जैसलमेर), मीराबाई स्मारक मेड़ता (नागाैर), मचकुंड (धाैलपुर), सांवलियाजी मंदिर (चित्ताैड़), जयनिवास उद्यान (भरतपुर), अजीत विवेक म्यूजियम (खेतड़ी झंुझुनूं), लोहागढ़ (भरतपुर) आदि जगह शाे शुरू किए जाएंगे।

एक साथ 200 लाेग देख सकेंगे जीवनी

प्रताप गाैरव केंद्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि लेजर शाे में तालाब में पानी के परदे पर महाराणा प्रताप की जीवनी का चित्रण हाेगा। परिसर में बने तालाब के चाराें तरफ 200 लाेग बैठकर यह शाे देख सकेंगे। इससे पर्यटन काे नया आयाम मिलेगा।

यह ऐेतिहासिक घटनाएं देखने काे मिलेंगी

लेजर-वाटर शो में महाराणा प्रताप के बाल्यकाल, गोगुंदा में राज्याभिषेक, अकबर से युद्ध, जंगल प्रवास, चेतक की महानता का चित्रण आदि ऐतिहासिक घटनाएं देखने काे मिलंेगी।​​​​​​​

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *