हाइकोर्ट बेंच संघर्ष समिति की ओर से वकीलों का धरना

उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर हाइकोर्ट बेंच संघर्ष समिति की ओर से वकीलों ने धरना दिया। समिति के सदस्यों ने बताया कि हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर उदयपुर के वकील सालों से संघर्ष कर रहे है। इसको लेकर प्रत्येक माह की सात तारीख को धरना दिया जा रहा है।न्यायिक कर्मचारियों के हड़ताल पर होने से कोर्ट के कामकाज नहीं हो रहे है। वकीलों ने बुधवार को कोर्ट के मुख्य गेट के बाहर धरना दिया, वक्ताओं ने पूरजोर तरीके से उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच लाने की मांग की। उदयपुर में बीते 20 सालों से हाइकोर्ट बैंच की स्थापना को लेकर वकील संघर्ष कर रहे है। हर महीने की 7 तारीख को संघर्ष समिति एक दिवसीय धरना कार्य बहिष्कार करती हैं। वक्ताओं ने बताया कि आम नागरिक हाईकोर्ट बैंच नहीं होने से जोधपुर जाता है जहां समय और पैसे ज्यादा खर्च होते है। कम पढ़े लिखे है और कोर्ट के कामकाज को कम समझते है।