उदयपुर में लेपर्ड ने 10 दिन में चौथा शिकार किया बच्ची का सिर और धड़ अलग किया

उदयपुर में 2 लेपर्ड को पकड़ने के बाद भी शिकार और मौतों का सिलसिला नहीं रुक रहा है। जिले के गोगुंदा इलाके में बुधवार को एक और लेपर्ड का हमला हुआ है। इसमें 5 साल की बच्ची को लेपर्ड उठा ले गया। जंगल में बच्ची की कटी हुई हथेली मिली।
उससे कुछ दूर आगे उसका शव पड़ा था। गांव वाले कुछ कर पाते, इससे पहले ही झाड़ियों के बीच से लेपर्ड आया और शव उठा ले गया। हमले के करीब 17 घंटे बाद गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे बच्ची की सिर कटी बॉडी मिली है।
पिछले 10 दिन में इस इलाके से 4 लोगों का लेपर्ड शिकार कर चुका है। हालांकि, ये तय नहीं है कि बच्ची का शिकार करने वाले लेपर्ड ने अन्य तीन लोगों को मारा है।