मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उड़ी नींद, अमित शाह के मुंह से निकली इस नेता की तारीफ
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उड़ी नींद ,अमित शाह के मुंह से निकली इस नेता की तारीफ
गुजरात में सीएम बदलकर बीजेपी ने अपने नेताओं को यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि, अगर वे नॉन परफॉर्म मर रहे तो उन्हें जाना पड़ेगा। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के सबसे बड़े नेता हैं और लगभग 2 दशकों से सीएम का पद संभाल रहे हैं लेकिन हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने शिवराज सिंह की मौजूदगी में बीजेपी सांसद राकेश सिंह की तारीफ करके मुख्यमंत्री पर दबाव और बढ़ा दिया है, दरअसल केंद्रीय मंत्री अमित शाह शनिवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर में गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद शंकर शाह और रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, इस कार्यक्रम के दौरान शाह ने पूर्व बीजेपी चीफ और सांसद राकेश सिंह की तारीफ की।