Rajasthan State Udaipur

2 मार्च को होगा महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 41वां वार्षिक सम्मान समारोह, 78 छात्र-छात्राओं को श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा

उदयपुर 14 फ़रवरी । महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से शैक्षणिक, सहशैक्षणिक एवं खेलकूद के क्षेत्र में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दिए जाने वाले सम्मानों के तहत भामाशाह सम्मान, महाराणा राज सिंह सम्मान एवं महाराणा फतह सिंह सम्मान से 78 छात्र-छात्राओं को श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा। महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन के 41वें वार्षिक सम्मान समारोह के संयोजक डॉ. मयंक गुप्ता ने सम्मानित किए जाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जारी की। उन्होंने बताया कि चयनित छात्र-छात्राओं को 2 मार्च को सिटी पैलेस प्रांगण में शाम 4.30 बजे एक विशेष समारोह में फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ सम्मानित करेंगे।फाउण्डेशन द्वारा राजस्थान स्तर के स्नातक स्तरीय विद्यार्थियों को दिये जाने वाले अकादमिक भामाशाह सम्मान के तहत इस वर्ष 2023-2024 के 15 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक छात्र को 11 हजार एक रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं पदक प्रदान किये जाएंगे।

इनको मिलेगा भामाशाह सम्मान

नंदिनी त्रिवेदी, धीरज कुंवर रावल, नंदिता राणावत, यक्षिता सुथार, केशव सोलंकी, पायल वैष्णव, श्रीया भट्ट, अरनी अहमद नूरी, वैभव वर्धन सिंह राठौड़, रिया भटनागर, लवनेश जैन, डॉ. विश्व मेहता, डॉ.आरती सिंह राठौड़, डॉ. निधि शर्मा तथा डॉ.रीनल जैन को दिया जाएगा।

इनको मिलेगा महाराणा राजसिंह सम्मान

आमील अली मुक्केबाजी, कर्णिका चंपावत किक-बॉक्सिंग, सुनील कुमार मीणा तीरंदाज़ी, सुनीता मीणा लेक्रोज, मीरा कुमारी दौजा लेक्रोज, जुला कुमारी गुर्जर लेक्रोज, हेमलता डांगी लेक्रोज, विशाखा मेघवाल लेक्रोज, नन्दिनी छीपा अमेरिकन फुटबॉल, किरण सोनी जूड़ो, प्रीति सारंगदेवोत हेंडबॉल, उन्नति चौहान हेंडबॉल, कीर्तिवर्धन सिंह राठौड़ बास्केटबॉल, निखिल जांगिड़ तैराकी, चंचल नागदा एन.सी.सी. निशानेबाजी, आर्य श्रेष्ठ नाथ चौहान एन.सी.सी.-एयर बेस्ट पायलेट तथा ईशा उदावत एन.सी.सी.-नवल बेस्ट कैडेट

इनको मिलेगा महाराणा फतह सिंह सम्मान

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के लिये: शौनिक जैन, अज़ीम अहमद, उर्षिता सोलंकी, निलय डांगी, प्रियांशी माथुर, कृति व्यास, धानी जैन, प्रिया तेली, सुश्रुता बासकरण, अहोना सेन, मानवेन्द्र सिंह

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान 12वीं परीक्षा के लिए

 विज्ञान में हिनल जैन, कृति सेवक, हिमांशी आमेटा, वाणिज्य संकाय में रितिका तेली, खुशी गारू, नैंसी, कला संकाय में जया खारोल, रिया वैष्णव, सौम्या सेठ, माध्यमिक परीक्षा में हिरल गोस्वामी, भव्या डांगी, माही द्विवेदी

खेलकूद तथा सहशैक्षिक एवं शैक्षणेत्तर गतिविधियों के लिए

 संजरी सिंघवी मुक्केबाजी, अभिषेक पटवा मुक्केबाजी, दिशिता आर्य कराटे, भव्य श्रीमाली कीक-बॉक्सिंग, भावेश चौधरी कीक-बॉक्सिंग, हर्षी जैन कराटे/कीक-बॉक्सिंग, आयुषी कावडि़या बेडमिंटन, दक्षिता कुमावत शतरंज, डोली सिंह चौहान जूड़ो, पूर्वा श्रीमाली कीक-बॉक्सिंग, कृति चावरिया मुक्केबाजी, गीत जैन शतरंज, करण मेनारिया कीक-बॉक्सिंग, दिविज सोलंकी कीक-बॉक्सिंग, कुलसीरत कौर बग्गा तैराकी।

इनको मिलेगा महाराणा फतह सिंह विशिष्ट सम्मान

उच्च माध्यमिक परीक्षा विज्ञान में वासनी कला मावली की भूमिका राणावत, कला में माल की टूस की अंजलि नागदा, माध्यमिक परीक्षा के लिये नाथद्वारा की हर्षिका मेहरा, कानोड़ के प्रखर चौबीसा, झाडोल फलासिया के विशाल पटेल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोरेला, सिसारमा की दिव्या पंवार को जूड़ो तथा कायाकिंग खिलाड़ी सक्षम कुमावत को फतहसागर झील में दो किशार को डूबने से बचाकर अदम्य साहस का परिचय देने के लिए चुना गया। 7 विद्यार्थियों को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *