‘भूल भुलैया 3’ के मेकर्स ने पोस्टपोन किया ट्रेलर, ‘सिंघम अगेन’ हो सकती है वजह

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाला था। सुनने में आया है कि मेकर्स ने इसे आखिरी मिनट में पोस्टपोन कर दिया है।
हालांकि, मेकर्स ने इसकी कोई ऑफिशियल वजह नहीं बताई पर माना जा रहा है कि आखिरी मिनट में ट्रेलर में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिस वजह से देरी हुई।
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की वजह से हुआ है।
‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ इस साल दिवाली पर क्लैश होंगी। दोनों ही फिल्में 1 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होंगी। जहां ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगी।
वहीं ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकारों की भरमार है।