मालदास स्ट्रीट व्यापार संघ- प्रथम बार रक्तदान शिविर का आयोजन
उदयपुर 17/9/22 मालदास स्ट्रीट व्यापार संघ द्वारा प्रथम बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रचार मंत्री अजय बडाला द्वारा बताया गया कि कुल 105 यूनिट रक्तदान किया गया । जिसमें 6 महिलाएं भी शामिल रही ।कई व्यापारियों द्वारा प्रथम बार रक्तदान किया गया । मुख्य अतिथि डॉक्टर लाखन पोसवाल प्रधानाचार्य आरएनटी मेडिकल कॉलेज ,विशिष्ट अतिथि यशवंत आचलिया, मदन मोहन मालवीय आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ महेश दीक्षित, मोती चौहट्टा आयुर्वेदिक चिकित्सालय प्रभारी रवि शर्मा सहप्रभारी डॉ. नमो नारायण मीणा उपस्थित थे। अध्यक्ष हीरालाल जैन व मंत्री मयंक लोढा द्वारा रक्तदान करने वाले सभी रक्त वीरों को प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया और भविष्य में भी इस तरह के सेवा कार्य हेतु संकल्प लिया गया।