आगामी 4 व 5 जनवरी को रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड मेगा जॉब फेयर आयोजित होगा

उदयपुर के सुखाड़िया सर्कल पर स्थित रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड में प्रशासन की ओर से सबसे बड़ा मेगा जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है। यह जॉब फेयर आगामी 4 एवं 5 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इसमें देश भर की 47 से अधिक बड़ी कंपनियां भाग लेंगी, जो प्रदेश के 10000 से भी ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा जी ने फेयर में पंजीकरण करने हेतु क्यूआर कोड जारी कर दिया है जिसे स्कैन कर पंजीयन कर सकते हैं। इस जॉब फेयर में मुख्यमंत्री माननीय अशोक जी गहलोत का आना भी प्रस्तावित है।