Politics Rajasthan State Udaipur

उदयपुर जिला मुख्यालय पर आरएलपी कार्यकर्ताओं के साथ अलवर में दरिंदगी का शिकार हुई मूकबधिर बालिका को न्याय दिलवाने के लिए उदयपुर जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया

आज उदयपुर जिला मुख्यालय पर आरएलपी कार्यकर्ताओं द्वारा जिसमें मुख्य रुप से उदय लाल डांगी ,भैरव शंकर जाट, मोनिस खान ,प्रताप जी, राहुल जी, कुलदीप जी, समीर शेख, शशिकांत जी तथा नितिन दशोरा उपस्थित थे ,अलवर में मूक बधिर बालिका के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में तथा बालिका को न्याय दिलवाने के लिए जिला कलेक्टर को एवं राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया ।

विषय –अलवर में दर्द दरिंदगी का शिकार हुई मुक बधिर बालिका के प्रकरण में पीडि़ता को न्याय दिलाने के संबंध में
मार्फत, जिला प्रशासन उदयपुर
महोदय,
जैसा कि आपके संज्ञान में है कि अलवर जिले में मूक-बधिर नाबालिक के साथ जिस प्रकार दरिंदगी हुई उससे मानवता तार-तार हुई है इस गंभीर प्रकरण में राजस्थान की जनता की जन भावना को ध्यान में रखते हुए निम्न मांगों पर सहमति व्यक्त करने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करें।
1–उक्त प्रकरण में सीबीआई जांच कराने की बात राज्य सरकार ने की है परंतु सीबीआई जांच आवश्यक रूप से हो उसकी सुनिश्चित ता की जाए क्योंकि पूर्व में ऐसे कई मामले सीबीआई के पास गए परंतु उसकी जांच सीबीआई ने शुरु तक नहीं की।
2–पीड़िता के परिजनों को 50 लाख का आर्थिक पैकेज दिया जाए।
3–पीड़िता व उसके परिजन को उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रदान की जाए।
4–मानसिक विकृति से पीड़ित अपराधी बालक बालिकाओं के साथ ऐसे कुकृत्य को अंजाम दे रहे हैं ऐसे में इस प्रकार के अपराधी पर रोकथाम के लिए मनोवैज्ञानिक ओ व मनोज चिकित्सकों के मार्गदर्शन में जन जागरण अभियान चलाया जाए।
5–बालक –बालिकाओं के साथ ऐसे कुकृत्य व दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को सख्त से सख्त सजा का प्रावधान बने उसके लिए राजस्थान सरकार सर्वदलीय बैठक का आयोजन करें वह राजस्थान की विधानसभा में इस विषय पर विशेष चर्चा कराए करवाई जाए व प्राप्त सुझावों पर अमल किया जाए।
6–
ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो उसके लिए ठोस कदम उठाया विषय –अलवर में दर्द दरिंदगी का शिकार हुई मुक बधिर बालिका के प्रकरण में पीडि़ता को न्याय दिलाने के संबंध में
मार्फत, जिला प्रशासन उदयपुर
महोदय,
जैसा कि आपके संज्ञान में है कि अलवर जिले में मूक-बधिर नाबालिक के साथ जिस प्रकार दरिंदगी हुई उससे मानवता तार-तार हुई है इस गंभीर प्रकरण में राजस्थान की जनता की जन भावना को ध्यान में रखते हुए निम्न मांगों पर सहमति व्यक्त करने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करें।
1–उक्त प्रकरण में सीबीआई जांच कराने की बात राज्य सरकार ने की है परंतु सीबीआई जांच आवश्यक रूप से हो उसकी सुनिश्चित ता की जाए क्योंकि पूर्व में ऐसे कई मामले सीबीआई के पास गए परंतु उसकी जांच सीबीआई ने शुरु तक नहीं की।
2–पीड़िता के परिजनों को 50 लाख का आर्थिक पैकेज दिया जाए।
3–पीड़िता व उसके परिजन को उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रदान की जाए।
4–मानसिक विकृति से पीड़ित अपराधी बालक बालिकाओं के साथ ऐसे कुकृत्य को अंजाम दे रहे हैं ऐसे में इस प्रकार के अपराधी पर रोकथाम के लिए मनोवैज्ञानिक ओ व मनोज चिकित्सकों के मार्गदर्शन में जन जागरण अभियान चलाया जाए।
5–बालक –बालिकाओं के साथ ऐसे कुकृत्य व दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को सख्त से सख्त सजा का प्रावधान बने उसके लिए राजस्थान सरकार सर्वदलीय बैठक का आयोजन करें वह राजस्थान की विधानसभा में इस विषय पर विशेष चर्चा कराए करवाई जाए व प्राप्त सुझावों पर अमल किया जाए।
6–
ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो उसके लिए ठोस कदम उठाया जाए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *