Rajasthan State Udaipur Weather

इस बार पहाड़ों में 15 दिन पहले आई ठंड:उदयपुर में लगातार दूसरे दिन 4 डिग्री से नीचे रहा पारा, तीन दिन बाद मिलेगी राहत, जनवरी के पहले सप्ताह से फिर तेज होगी सर्दी

उदयपुर में सोमवार को लगातार दूसरे दिन शहर का पारा 4 डिग्री से नीचे रहा। पूरे राजस्थान में पड़ी रही कड़ाके की ठंड का असर सोमवार को उदयपुर में भी दिखा। तेज ठंड के चलते लोग सुबह से ही धूप सेकते नजर आए। हालांकि सोमवार को उदयपुर में रविवार के मुकाबले पारा 1 डिग्री चढ़ा। मगर ठंड में कोई खास कमी देखने को नहीं मिली। सोमवार को 1 डिग्री चढ़कर उदयपुर का पारा 3.6 डिग्री पर पहुंच गया। रविवार को उदयपुर का तापमान गिरकर 2.6 डिग्री पर पहुंच गया था।

रविवार की सुबह उदयपुर में सीजन की सबसे सर्द सुबह रही थी। 2018 के बाद ऐसा हुआ जब उदयपुर में तापमान इतना कम हो गया। 2018 में यह 1.8 डिग्री तक गया था। वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री दर्ज किया गया था।

कश्मीर में 15 दिन पहले हुई बर्फबारी उसका असर

मौसम वैज्ञानिक प्रो. नरपत सिंह राठौड़ बताते हैं कि कश्मीर सहित पहाड़ी इलाकों में 40 दिन की जबरदस्त ठंड पड़ती है। मगर इस बार यह ठंड 15 दिन पहले आ गई। जिसके चलते इसका असर राजस्थान पर भी देखने को मिल रहा है। साथ ही इस बार कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तीनों जगहों पर एक जैसी बर्फबारी हुई है। इसी वजह से राजस्थान में दिसम्बर के तीसरे सप्ताह में ही इतनी तेज सर्दी हो रही है।

तीन दिन ऐसी ही रहेगी ठंड, जनवरी से फिर बढ़ेगी

मौसम विभाग और मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इसी तरह की ठंड अगले तीन दिन तक रहेगी। हालांकि इस दौरान पारा धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा। मगर जनवरी के पहले सप्ताह से एक बार फिर ठंड तेजी से बढ़ेगी। इस बार ठंड जल्दी होने के चलते यह भी संभावना जताई जा रही है कि पिछले साल की तरह ठंड जल्दी कम हो जाए। बता दें कि पिछले साल फरवरी में ठंड काफी कम पड़ी थी।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *