Rajasthan State Technology Udaipur

अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्ट्डीज,उदयपुर द्वारा दिनांक 28 फरवरी, 2023 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर मेवाड़ साइंटिस्ट अवार्ड – 2023 का आयोजन किया जा रहा हैI

उदयपुर अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्ट्डीज,उदयपुर द्वारा दिनांक 28 फरवरी,2023 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर मेवाड़ साइंटिस्ट अवार्ड – 2023 का आयोजन किया जा रहा है। उक्त अवार्ड हेतु नामांकन की तिथि 22 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। चिकित्सा, इंजीनियरिंग और कृषि सहित विज्ञान में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए मेवाड़ वैज्ञानिक पुरस्कार दिया जाएगा। प्राप्तकर्ता की कोई आयु सीमा नहीं है। किसी भीं व्यक्ति ने विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान किया हो जिसे व्यापक रूप से प्रदर्शित और स्वीकार किया गया है।देश के वैज्ञानिक विकास में योगदान की बहुत बड़ी छाप है। उदयपुर क्षेत्र के शिक्षाविद, छात्र, शोधकर्ता एवं उद्योगपति जिन्हें 1 जनवरी 2022 के बाद उपलब्धि प्राप्त हुई है इस अवार्ड हेतु अरावली संस्थान की वेबसाइट www.aravalieducation.org पर “Nominate/Submit Your Profile (CV) Now” लिंक पर क्लिक करें और ऑनलाइन सबमिशन फॉर्म भरें और सबमिट करें। कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर 8107078867/9001276999/9460328171

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *