Uncategorized

मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण:प्रभारी मंत्री आज शुरू करेंगे मल्टीलेवल पार्किंग, मिलेंगी सड़क समेत कई सौगातें

प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर 218 करोड़ के कामों की रखेंगे नींव

राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने पर मंगलवार दोपहर 3 बजे प्रभारी मंत्री रामलाल जाट आरएनटी मेडिकल कॉलेज सभागार में विभिन्न कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण समेत 218 करोड़ के कामों की नींव रखेंगे। शहरवासियों में एमबी अस्पताल, चांदपोल और नाड़ा खाड़ा में भी मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण होगा।

फतह मेमोरियल, नवलखा महल, सरस्वती लाइब्रेरी, बागोर की हवेली, चर्च बिल्डिंग, रेजीडेंसी बिल्डिंग का संरक्षण और विकास कार्य, किलेबंदी दीवार किशनपोल से जल बुर्ज, उदियापोल से किशनपोल, नई पुलिया से स्वरूप सागर पाल, गणगौर घाट से धोबी घाट और ब्रह्मपोल से चांदपोल का संरक्षण-पुनर्विकास, उदियापोल, सूरजपोल, हाथीपोल, देहली गेट, किशनपोल और राम पोल का संरक्षण और जीर्णोद्धार भी शामिल है। जिले की नई पंचायतों- मण्डवाल, घाटा, पावटी कलां, तिलोई, रुणजिया खुणा, सुलाव और देमत के भवनों का लोकार्पण भी प्रभारी मंत्री करेंगे।

बलीचा में प्लांट पर गीले कचरे से रोज होगा 500 लीटर बायोमीथेनेशन गैस : बलीचा में कचरे के उपचार के लिए बायोमीथेनेशन प्लांट का लोकार्पण भी होगा। जहां प्रतिदिन 20 टन गीले कचरे के निस्तारण के साथ ही 500 लीटर गैस का उत्पादन होगा। तीतरड़ी में पुराने ठोस अपशिष्ट डंप साइट का अंतिम कवर, कैपिंग और भूमि सुधार कार्य का भी लोकार्पण होगा।

खेलगांव में संभाग के पहले हॉकी एस्ट्रोटर्फ का शिलान्यास भी होगा। इसके अलावा कई सड़क निर्माण, राजकीय स्कूलों में कक्ष, एनएच-8 बाईपास से दक्षिण विस्तार के जोगी तालाब तक 100 फीट सड़क निर्माण, यूआईटी चौराहा से फतहपुरा चौकी तक सड़क विकास, दक्षिण विस्तार ए-ब्लॉक में कॉमर्शियल स्कीम के पास 100 फीट सड़क, कॉन्वे हाइट्स से 200 फीट बाईपास तक मास्टर प्लान की 100 फीट चौड़ी सड़क, पुलां चौराहे से पीर बावजी तक सड़क सुदृढ़ीकरण आदि कार्य भी शामिल है।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *