जबरन शादी करने के उद्देश्य से नाबालिक लड़की को पिता के सामने उठाकर ले गए बदमाश
उदयपुर क्षेत्र के अरथुना थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों द्वारा एक नाबालिग लड़की का अपहरण किया गया। बदमाशों ने युवती के साथ शादी करने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया। पहली बार 16 अक्टूबर को बदमाश नाबालिक लड़की किडनैप कर लिया। थाने में रिपोर्ट के डर से युवती को 4 दिन बाद वह उसके पिता के पास छोड़ गए। उस समय आरोपी ने लिखित में राजीनामा किया था कि उसके द्वारा दोबारा ऐसी हरकत नहीं की जाएगी। परंतु कुछ दिनों बाद फिर से बदमाश युवती को उठाकर ले गए। युवती के पिता के द्वारा मुख्य आरोपी ललित पाल सिंह सोलंकी और उसके पांच दोस्तों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। युवती के पिता ने यह भी बताया की बदमाश उनके घर से ₹50000 भी लूट ले गए। बीते 24 दिनों में दूसरी बार इस घटना का मुख्य उद्देश्य आरोपी का युवती से शादी करना बताया जा रहा है। अपहरण करने के बाद युवती के साथ दुष्कर्म भी किया गया। इस संदर्भ में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।