उदयपुर के खेरवाड़ा में चोरो की धमाल:मोबाइल शॉप और किराणा दुकान को बनाया निशाना, 27 हजार की नकदी समेत 6 लाख का माल चोरी
उदयपुर जिले के खेरवाड़ा कस्बे में बीती रात चोरों ने मोबाईल शॉप और किराणा दुकान को निशाना बनाया। चोर दोनो जगह से मिलाकर 27 हजार की नकदी समेत करीब 6 लाख रूपए की एसेसरीज, मोबाईल और किराणा का सामान चुरा ले गए। वहीं वारदात का पूरा वाकया मोबाईल शॉप के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
गुरुवार अलसुबह 4 बजे खेरवाड़ा कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड स्थित रियल मोबाइल शॉप में दुकान के पीछे की दीवार में सेंधमारी कर चोर अंदर घुसे। इस दौरान दुकान में लगे अलर्ट सिस्टम से दुकान मालिक अमित सुथार के पास फ़ोन का अलर्ट पहुंच गया। इस पर दुकान मालिक ने पुलिस को फोन किया और स्वयं भी दुकान के पीछे की तरफ पहुँचा। लेकिन तब तक चोर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले। मोबाइल दुकान में चोरी की यह तीसरी वारदात है।
दुकान मालिक की ओर से दी गई रिपोर्ट में उसने करीब तीन लाख रूपए के मोबाइल और एसेसरीज समेत 7 हजार रूपए की नकदी चोरी होना बताया है। वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी एक चोर आसानी से कांउटर पर चढ़कर वारदात को अंजाम देता नजर आया। बताया जा रहा है उसके साथ दो साथी और भी थे, जो सामान भरकर ले जाने उसकी मदद करते हुए बाहर नजर रख रहे थे।
वहीं कस्बे में बस स्टैंड के पास एक किराणा दुकान में भी चोरो ने सेंधमारी करते हुए 15 हजार की नकदी समेत 3 लाख का माल चोरी किया। चोर दिनेश कुमार कलाल की महाकाली ट्रेडिंग किराणा में पीछे की दीवार तोड़कर सिगरेट, गुटखे और घी के कार्टन अपने साथ ले गए। सूचना पर सुबह पुलिस भी मौके पर पहुंची और मुआयना कर जानकारी जुटाई।