माँ ने अपनी दो बेटियों को पानी की टंकी में डूबा कर मर मार डाला और खुद सुसाइड करने की कोशिश की देवर ने बचाया

श्रीगंगानगर जिले में मां ने दो मासूम बेटियों को डिग्गी (पानी के टैंक) में फेंक दिया। डूबने से बच्चियों की मौत हो गई। वहीं, मां ने जहर पी लिया। जब इससे उसकी मौत नहीं हुई तो उसने कमरे में खुद को आग लगा ली, लेकिन देवर ने उसे बचा लिया। सुसाइड की कोशिश करने से पहले महिला ने भाई को फोन भी किया था। घटना श्रीकरणपुर इलाके के गांव 6 एफए रड़ेवाला की गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे की है।
गुरलीन काैर (4) और हरलीन काैर (1) के शव घर में बनी पानी की डिग्गी में मिले थे। उनकी मां परविंदर कौर (32) बंद कमरे में अचेत पड़ी थी। आशंका है कि सुसाइड की कोशिश करने से पहले महिला ने ही दोनों बेटियों को डिग्गी में फेंका है। महिला का श्रीगंगानगर के लालगढ़िया हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर है। बच्चियों के शव डिग्गी से निकाल कर मॉर्च्युरी में रखवाए हैं।
श्रीकरणपुर डीएसपी संजीव चौहान ने बताया- महिला के सुसाइड अटेम्प्ट का मामला सामने आया है। फिलहाल महिला बेहोश है। बयान देने की स्थिति में नहीं है। उसकी हालत में सुधार होने और होश में आने के बाद बयान लिए जाएंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।