Gadgets Technology

मोटो G51 5G स्मार्टफोन लॉन्च:फोन की दमदार बैटरी से 30 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा, कीमत 14999 रुपए

मोटो G51 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नया मॉडल देश में कंपनी का सबसे किफायती 5G फोन है। यह बेहतर कनेक्टिविटी एक्सपीरिएंस के लिए 12 ग्लोबल 5G बैंड के सपोर्ट के साथ आता है। मोटो G51 5G भी क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 480+ SoC पर चलता है। स्मार्टफोन 120Hz डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरे मिलते हैं। मोटो G51 5G का मुकाबला देश में रेडमी नोट 10T (14,999 रुपए) और रियलमी नार्जो 30 5G(17,099) से होगा।

मोटो G51 5G की भारत में कीमत
भारत में मोटो G51 5G की कीमत 14,999 रुपए तय की गई है और यह केवल 4GB रैम + 64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन एक्वा ब्लू और इंडिगो ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। फोन 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट के जरिए देश में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। पिछले महीने, मोटो G51 5G को यूरोप में 229.99 यूरो (लगभग 19,700 रुपए) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

मोटो G51 5G स्पेसिफिकेशंस

  • डुअल-सिम (नैनो) मोटो G51 5G एंड्रॉयड 11 पर My UX पर चलता है और स्मार्टफोन में 6.8-इंच का फुल HD+ (1080 x 2,400 पिक्सल) मैक्स विजन डिस्प्ले है, जिसमें 20:9 ऑस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+SoC है, जो 4GB रैम के साथ आता है।
  • फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड, साथ ही डेप्थ शूटर और मैक्रो शूटर 2-मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटो G51 5G में फ्रंट में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है, जिसमें f/2.2 लेंस मिलता है।
  • मोटो G51 5G 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, WiFi 802.11AC, ब्लूटूथ V5.1, GPS, FM रेडियो, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट, जाइरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
  • मोटोरोला ने मोटो G51 5G को 5,000mAh की बैटरी के साथ 20W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ पैक किया है। इस दमदार बैटरी की मदद से फोन 30 घंटे ज्यादा का बैटरी बैकअप देता है। फोन की कुल साइज 170.47×76.54×9.13mm और वजन 208 ग्राम का है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *