शराब पीते समय आपसी विवाद, ईंट से सिर फोड़ा,सिर फटने से मौके पर मौत
उदयपुर, हाथीपोल स्थित पुरानी सब्जी मंडी में बुधवार रात एक व्यक्ति की हत्या किए जाने का मामला सामने आया। आपसी कहासुनी के बाद किसी ने मृतक के सिर पर ईंट से वार किया। मृतक का सिर फटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पास ही एक ईंट मिली, जिस पर खून लगा था। मौके पर खाली शराब की बोतलें भी मिलीं। खून से सना शव देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।धानमंड़ी थाना प्रभारी गोपाल चंदेल जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के हाथ पर दुर्गेश नाम गुदा हुआ था। मृतक के नाम और निवास की पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है। पुलिस अब आसपास सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश कर रही है।
जिस जगह हत्या की यह वारदात हुई, वहां कभी सब्जी मंडी लगा करती थी। शाम के बाद भी लोगों की चहल-पहल रहती थी लेकिन सब्जी मंडी को यहां से खाली किए जाने के बाद से यह एरिया शाम को सुनसान दिखाई पड़ता है। पास ही शराब की दुकान होने से इस जगह पर अक्सर लोग शराब का सेवन करते दिखाई देते हैं। जिनमें आपस में कई बार मारपीट भी हो जाती है। आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस से इस एरिया में रात को गश्त बढ़ाने की मांग उठाई है।