व्यवसाय के साथ साथ समाज सेवा में लगे है शर्मा

मिरर द फैमेली सेलून के फाउंडर नरेश शर्मा सेलून के साथ-साथ उदयपुर में कई अन्य व्यवसाय कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दे रहे है, शर्मा समाज मे एक अलग सन्देश देते हुए लोगो को केंसर पीड़ितो के लिए अपने हेयर डोनेट करने के लिए जागरूक कर समाज सेवा कर रहे है, शर्मा ने बताया इस जागरूकता के चलते सीमलवाड़ा डूंगरपुर निवासी वरिष्ठ अध्यापिका विकल डामोर ने केंसर पीड़ितों की मदद करने का सोचते हुए मिरर द फेमेली सेलून पर अपने 12 इंच लंबे बालो को डोनेट करने का फैसला लेते हुए अपने बाल डोनेट किये।