Bharatpur Jaipur Jodhpur Kota Rajasthan State Udaipur

भारतीय जैन संघटना का राष्ट्रीय अधिवेशन उदयपुर में 17 दिसम्बर से सौ फीट रोड स्थित ओकेजन गार्डन में होगा

उदयपुर में 17 दिसम्बर से देश के 100 जिलों में जल संवर्द्धन के एमओयू को लेकर भारतीय जैन संघटना का राष्ट्रीय अधिवेशन सौ फीट रोड स्थित ओकेजन गार्डन में होगा। दो दिवसीय इस अधिवेशन में तीन केन्द्रीय मंत्री सहित कई अतिथि होंगे शामिल। इस अधिवेशन के पहले दिन ओकेजन गार्डन से डीपीएस स्कूल तक वाटर रैली निकाली जाएगी। जिसमें बुलेट मोटरसाइकिल, घोड़े और बग्गियां शामिल होंगी 12 राज्यों के 100 जिलों की विभिन्न तरह की झांकियां दिखेंगी। राजकुमार फत्तावत संगटना के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इसमें राजस्थान के अजमेर,बाडमेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जालोर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, पाली, राजसमंद व उदयपुर जिले शामिल होंगे। देश महामंत्री अभिषेक संचेती ने बताया कि कार्यक्रम में केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शक्तावत, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री कपिल पाटिल, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनविस आदि शामिल होंगे। राजस्थान से विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया आएंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *