Jaipur Rajasthan State

राष्ट्रीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता जयपुर राजस्थान 581 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पुरुष वर्ग में तीसरे स्थान पर गौरव सिकलीगर

राष्ट्रीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता जिसमें 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।यह प्रतियोगिता राजस्थान के जयपुर शहर में आयोजित हुई थी , जिसमें 581 अंक प्राप्त करके गौरव सिकलीगर ने पुरुष वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
गौरव के माता-पिता ने कहा कि गौरव ने गांव और समाज का नाम रोशन किया है । सिकलीगर समाज से है तो हथियारों से हमारा पुराना नाता है। गांव में खेती बाड़ी होने से जंगली जानवरों वे सुरक्षा के लिए घर में एयरगन रहती थी उसी से प्रैक्टिस करते थे गौरव। ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद गौरव को परिजन बदनोर से जयपुर लेकर आ गए। सबसे पहले 50 मीटर राइफल शूटिंग की ट्रेनिंग ओपन होने में जब गौरव ने अपना जलवा दिखाया तो पहले ही तीन राउंड में उन्होंने अपने कोच का दिल जीत लिया। करो कि कोच ने कहा कि आपसे यही छोड़ दीजिए मैं से ट्रेनिंग दूंगा। ट्रेनिंग से जब गौरव गांव में आए तब प्रतिदिन 40 से 50 कॉटेज प्रैक्टिस करते थे। गौरव की इस सफलता के लिए उनके पिताजी चंद्र प्रकाश पवार सिकलीगर उन्हें हर चुनौतियों में सहयोग प्रदान करते थे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *