बालासाहेबांची शिव सेना के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजित सिंह अडसुल जी दो दिवसीय उदयपुर दौरे पर

राजस्थान के राज्य प्रमुख लखन सिंह जी पवांर साहब के नेतृत्व में कैप्टन साहब का एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। स्वागत करने में राज्य उपप्रमुख रविराज सोनी, मिडिया प्रभारी नितिन दशोरा, जयपुर जिला प्रमुख रविप्रकाश जुरानी, उदयपुर सम्भाग उपप्रमुख लक्ष्मण लाल मीणा , उदयपुर सम्भाग सचिव जगदीश प्रजापत, जयपुर जिला पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह शेखावत, उदयपुर शहर महानगर प्रमुख तेजप्रकाश औदिच्य, क्षत्रिय महासभा उदयपुर के जिला उपमहामंत्री भानु प्रताप सिंह कृष्णावत और नाथद्वारा RSS के तहसील योजक महेंद्र सोनी सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वहां से काफिला नाथद्धारा पहुंचा जहां पर विश्वास स्वरूपम प्रतिमा के चरणों में वंदन किया। तत्पश्चात नाथद्वारा प्रख्यात श्रीनाथजी के मंदिर VIP दर्शन लाभ लिया और आशीर्वाद प्राप्त किया। अब उनका काफिला पाली के लिए प्रस्थान कर गया है।