Rajasthan Weather

राजस्थान में आएगा नया पश्चिमी विक्षोभ, छाया कोहरा, पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

राजस्थान में नवंबर की महीना आते ही सर्दी की अहसास होने लगा है. नवंबर के महीने में घनी धुंध का असर देखने मिल रहा है. राज्य के उत्तरी जिलों में हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और आस पास के इलाकों में सूरज  निकलने से पहले घनी धुंध नजर आती है|

सुबह के वक्त सर्दी और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. नवंबर के पहले हफ्ते के बाद मरूधरा में धुंध फैल गई है. राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में कमी आई है. इससे सर्दी का असर बढ़ने की उम्मीद है. बीती रात राज्य के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. राज्य के नवंबर के महीने में घनी धुंध का असर देखने मिल रहा है. राज्य के उत्तरी जिलों में हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और आस पास के इलाकों में सूरज  निकलने से पहले घनी धुंध नजर आती है. धुंध इतनी घनी है, जिससे सुबह के समय वाहन चालकों को परेशानी होने लगी है. ऐसे में कहा जा रहा है कि राजस्थान में मौसम में बदलाव हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में जल्द ही कंपकंपाने वाली ठंड देखने को मिलेगी.

प्रदेश में बीती रात को कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई. सिरोही जिले में सबसे कम तापमान 13.2 डिग्री रहा,  जहां सर्दी का असर नजर आ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक,  इस बार राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है. हालांकि इसके लिए प्रदेश में अभी नया वेदर सिस्टम नहीं आया है. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी देरी से होने वाली है. कहा जा रहा है कि राजस्थान की सर्दी इस बार कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है क्योंकि इस साल बारिश और गर्मी दोनों की काफी देखने को मिली है. फिलहाल राजस्थान में सर्दी का असर दिखने लगा है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *