NHI की कार्रवाई: देबारी में माला की दुकानों को हटवाया
उदयपुर 10/10/22 नेशनल हाइवे अथोरिटी ने देबारी स्थित घाटा वाली माता के बाहर से माला की दुकानों को हटवाया। दुकानें हटाने के लिए अतिक्रमण को लेकर पिछले 3 सालों से नोटिस दिए जा रहे थे। इसके बाजवूद कब्जे हटाने को कोई तैयार नहीं था। सुबह साढ़े 10 बजे नेशनल हाइवे आथेरिटी का दस्ता जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच गया। माला व प्रसाद की दुकानें लगाकर बैठे लोगों का कब्जा ध्वस्त किया गया। कब्जों को ध्वस्त कर उनको फिर से अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी।आथेरिटी के अधिकारियों का कहना है कि दुकानों के कारण हादसे होने के आसार भी बढऩे लगे थे।