सृजन द स्पार्क संस्था द्वारा 6 को आयोजित की जायेगी नितिन मुकेश नाईट

उदयपुर। संगीत एवं कला के क्षेत्र में अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय संस्था “सृजन द स्पार्क” के उदयपुर चेप्टर द्वारा 6 अक्टूबर रविवार को 6.15 बजे सौ फीट सोभागपुरा रोड़ स्थित ओपेरा गार्डन में नितिन मुकेश की सुरमयी संगीत शाम का आयोजन किया जायेगा।
संस्था के एपेक्स अध्यक्ष राजेश खमेसरा ने पत्रकारों को बताया कि प्रख्यात गायक मुकेश के बेटे नितिन मुकेश देश और विदेश में कई म्यूजिकल शो में अपनी प्रस्तुति दे चुके है। 10 वर्ष पूर्व स्थापित इस संस्था ने इस दौरान देश में 14 व विदेश में 4 चेप्टर खोल कर भारतीय संगीत को देश विदेश में पंहुचा कर समय-समय पर संगीत के क्षेत्र में मुकाम हासिल कर चुके ख्यातनाम कलाकारों सहित स्थानीय कलाकारों को एक मंच देने का प्रयास किया है। संस्था के मुख्य संरक्षक आईपीएस (सेवानिवृत) प्रसन्न कुमार खमेसरा है। सृजन द स्पार्क संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में देश के टेलेन्ट को आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है। संस्था द्वारा करीब 45 हजार वर्गफीट जमीन पर गजल एकेडमी हेतु निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें देश के ख्यातनाम् कलाकारों द्वारा विद्यार्थियों को संगीत एवं कला की शिक्षा प्रदान की जावेगी ।