Rajasthan State Udaipur

राजस्थान में अब एक और टाइगर रिजर्व होगा- 5 जिलों को शामिल किया

राजस्थान का छठा टाइगर रिजर्व अब कुंभलगढ़ होगा। अगस्त 2023 में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी थी। इसके बाद प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए 10 लोगों की एक्सपर्ट कमेटी बनाई गई थी। पिछले हफ्ते ही कमेटी ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को दी है। इसके लिए 5 जिलों को शामिल किया गया है। रिजर्व का कुल एरिया लगभग 1397 स्क्वायर किमी का होगा।

कमेटी चेयरमैन और मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव), उदयपुर एसआर वेंकटेश्वर मूर्ति ने बताया- कुंभलगढ़ टाइगर रिजर्व के लिए उदयपुर, राजसमंद, ब्यावर, पाली और सिरोही के कुछ इलाकों में काम शुरू कर दिया है। NTCA को यहां टाइगर रिजर्व बनाने के लिए रिपोर्ट भेज दी थी। टाइगर के लिए यह अच्छा हैबिटेट है। कुंभलगढ़ के नीचे सादड़ी, देसूरी और रणकपुर, वाला इलाका घना जंगल है।

वन विभाग के अनुसार, कुंभलगढ़ सेंचुरी में सर्वाधिक शाकाहारी वन्य जीव हैं। 2024 की रिपोर्ट के अनुसार यहां करीब 15 हजार से अधिक वन्य जीव है। कुंभलगढ़ वन क्षेत्र में 8,690 शाकाहारी वन्य जीव है। इसमें चीतल 26, सांभर 521, नीलगाय 1390, चिंकारा 1, चौसिंगा 84, जंगली सुअर 729, लंगूर 5806, जंगली मुर्गी 1380, मोर 2234 है। इसी प्रकार रावली और टॉडगढ़ में 4969 शाकाहारी वन्य जीव है। इसमें सांभर 160, रोजड़ा 974, जंगली सुअर 534, लंगूर 3240 और अन्य वाटर हॉल में सांभर 4, नीलगाय 494, जंगली सुअर 125 सहित कुल 1619 वन्यजीव है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *