राजस्थान में अब एक और टाइगर रिजर्व होगा- 5 जिलों को शामिल किया
राजस्थान का छठा टाइगर रिजर्व अब कुंभलगढ़ होगा। अगस्त 2023 में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी थी। इसके बाद प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए 10 लोगों की एक्सपर्ट कमेटी बनाई गई थी। पिछले हफ्ते ही कमेटी ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को दी है। इसके लिए 5 जिलों को शामिल किया गया है। रिजर्व का कुल एरिया लगभग 1397 स्क्वायर किमी का होगा।
कमेटी चेयरमैन और मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव), उदयपुर एसआर वेंकटेश्वर मूर्ति ने बताया- कुंभलगढ़ टाइगर रिजर्व के लिए उदयपुर, राजसमंद, ब्यावर, पाली और सिरोही के कुछ इलाकों में काम शुरू कर दिया है। NTCA को यहां टाइगर रिजर्व बनाने के लिए रिपोर्ट भेज दी थी। टाइगर के लिए यह अच्छा हैबिटेट है। कुंभलगढ़ के नीचे सादड़ी, देसूरी और रणकपुर, वाला इलाका घना जंगल है।