एनवीडिया ने किया हिंदी AI मॉडल लॉन्च- अंबानी ने NVIDIA की तुलना ज्ञान से की
अमेरिका की सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया के प्रमुख जेन्सन हुआंग 24 अक्टूबर को कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनवीडिया भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए पार्टनरशिप कर रहे हैं। एनवीडिया ने हिंदी AI मॉडल भी लॉन्च किया।
रिलायंस के चेयरमैन अंबानी ने कहा- मैं एनवीडिया पर उसी तरह अच्छी क्वालिटी वाला एआई इंफ्रास्ट्रक्चर देने के लिए भरोसा कर रहा हूं, जिस तरह जियो ने टेलीकॉम में किया है। पिछले साल सितंबर में, दोनों ने भारत में AI सुपर कंप्यूटर डेवलप करने की बात कही थी।
जेन्सन हुआंग आज मुकेश अंबानी के साथ ‘NVIDIA AI समिट इंडिया’ में शामिल हुए। हुआंग और अंबानी ने यहां एआई और भारत के बारे में बात की। यह इवेंट मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 23 अक्टूबर को शुरू हुआ है, जो 25 अक्टूबर तक चलेगा।
अंबानी ने कहा- आपको सुनते समय मुझे याद आया कि NVIDIA एक विदेशी नाम है, लेकिन इसका गहरा अर्थ है। हिंदी में “विद्या” शब्द का अनुवाद “ज्ञान” होता है।
हुआंग ने पूछा- ‘किसी ने भी भारत को आपकी तरह हाईटेक बनने में मदद नहीं की है। मैं जानता हूं कि भारत को डीप टेक बनाने की आपकी गहरी आकांक्षाएं हैं। आपको क्या प्रेरित करता है?’
अंबानी ने कहा- ‘हम हिंदी में सर्वश्रेष्ठ LLM बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा पहला सिद्धांत यह है कि आप नॉलेज रिवॉल्यूशन के संदर्भ में क्या कर रहे हैं और इसे इंटेलिजेंस रिवॉल्यूशन में परिवर्तित कर रहे हैं। हम इंटेलिजेंस एज के द्वार पर हैं।