Rajasthan State Udaipur

बार एसोसिएशन‎ उदयपुर कार्यकारिणी‎ वर्ष 2025‎ का‎ *शपथग्रहण‎ समारोह स्वामी‎ विवेकानंद‎ सभागार‎ मोहनलाल‎ सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर में हुआ सम्पन्न

माननीय‎ मुख्य‎ अतिथि‎ श्रीमान डॉ. पुष्पेन्द्र‎ सिंह‎ जी भाटी,‎ माननीय न्यायाधीपति राजस्थान‎ उच्च न्यायालय जोधपुर,‎ विशिष्ट अतिथि माननीय‎ न्यायाधीपति रामचन्द्र‎ सिंह‎ जी झाला‎ सदस्य‎ राज्य मानवाधिकार‎ आयोग,‎ अध्यक्षता श्रीमान‎ ज्ञान प्रकाश‎ जी गुप्ता जिला एवं सेशन न्यायाधीश उदयपुर‎ एवं‎ श्रीमान‎ प्रवीण जी‎ खण्डेलवाल,‎ अतिरिक्त महाधिवक्ता जोधपुर, श्रीमान‎ रतन‎ सिंह जी‎ राव,‎ कॉ चैयरमैन‎ बीसीआर,‎ शहर विधायक‎ श्रीमान‎ तारा चन्द‎ जी‎ जैन,‎ ग्रामिण‎ विधायक‎ श्रीमान‎ फूल सिंह‎ जी मीणा के साथ उदयपुर के समस्त‎ न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, की उपस्थिति में बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रभान सिंह जी शक्तावत ने शपथ ली तत्पश्चात अध्यक्ष द्वारा महासचिव महावीर प्रसाद शर्मा उपाध्यक्ष देवीलाल जाट सचिव अभिषेक कोठारी वित्त सचिव राजकुमार शर्मा पुस्तकालय सचिव खेमराज डांगी के साथ सहवत सदस्य मंजू चौहान दशरथ सिंह राजपुरोहित, घनश्याम सिंह चौहान ,संजीव दत्त शुक्ला, नासिर हुसैन, नवीन वसीटा, मदन पटेल को शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि माननीय न्यायाधिपति पुष्पेंद्र सिंह जी भाटी ने कहा कि अधिवक्ताओं को नई टेक्नोलॉजी के साथ लैपटॉप व कंप्यूटर ऑपरेट करना आना चाहिए जिससे अधिवक्ता घर बैठे ही कई सारे कार्य अदालत कार्य भी कर सके जिससे भविष्य में होने वाली वर्चुअल सुनवाई की प्रकिया को आगे बढ़ाया जा सके।
माननीय न्यायाधिपति रामचंद्र सिंह झाला सदस्यों मानवाधिकार आयोग ने कहा कि उदयपुर बार एसोसिएशन एक संभाग की बार है यह सभी अधिवक्ताओं को एक साथ लेकर नेक अधिकारी व अधिवक्ता के बीच एक मजबूत सामंजस स्थापित कर आगे बढ़े जिससे कई सारे अधिवक्ता हितों के लिए कार्य किए जा सकते हैं।
माननीय प्रवीण जी खंडेलवाल ने बताया कि बार एसोसिएशन उदयपुर की कई मांगे हैं जो पूर्व से चली आ रही है जिनका पूरा करने हेतु भरपूर प्रयास किया जाएगा।
अध्यक्ष चंद्रभानसिंह शक्तावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा हेतु एवं अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक सम्मान व सुविधा की प्राप्ति हो जिसके लिए मैं कटिबंध हूं और इसके लिए मैं मेरी कार्यकारिणी निरंतर प्रयास करेगी हम अधिवक्ताओं की मूलभूत समस्याओं को दूर करने की भरपूर कोशिश करेंगे मैं अपनी कार्यकारिणी एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ मिलकर अधिवक्ता के हितों के लिए जो भी कार्य करना पड़ेगा वह करने के लिए हमारी कार्यकारिणी तैयार रहेगी तथा साथ ही हाईकोर्ट बेंच की स्थापना तथा वर्चुअल बेंच की स्थापना, चैंबर निर्माण, न्यायालय परिसर के साफ सफाई, अधिवक्ताओं के पार्किंग की सुविधा, सांस्कृतिक प्रोग्राम शैक्षणिक कार्यक्रम व खेल खुद की गतिविधियों का भी वर्ष पर कार्य किया जाएगा।
उसके पश्चात अतिथियों को
समिति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया साथ ही निवर्तमान कार्यकारिणी को सम्मानित किया गया तथा बाहर से पधारो हुए समस्त अधिवक्ताजानो को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का धन्यवाद बार एसोसिएशन के महासचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने किया ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *