Rajasthan State Udaipur

उदयपुर में ओगणा बांध ओवरफ्लो हुआ 1 घंटे की मूसलाधार बारिश से 42.8 फीट पानी आया।

आज सुबह से उदयपुर में धूप निकली हुई है लेकिन मौसम विभाग ने आज येलो अलर्ट जारी किया है। इधर, एक दिन पहले शहर के बड़गांव में 2 इंच बारिश हुई। उदयपुर जिले के बड़े जलाशयों में पानी की आवक जारी है। वल्लभनगर बांध भरने के बाद अब बड़गांव बांध में पानी जाने लगा है। इधर, झाड़ोल के ओगणा में आज सुबह 10 बजे से करीब 1 घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। 42.8 फीट क्षमता वाला ओगणा बांध आज ही ओवरफ्लो हो गया है। पीपल बारा नाला उफान पर चल रहा है।

आज सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटे में सर्वाधिक बड़गांव और कुराबड़ में 2 इंच बारिश हुई। इसके अलावा ​उदयपुर शहर में 1 इंच बारिश हुई है। मौसम विभाग के यलो अलर्ट के तहत आज उदयपुर में हल्की से तेज बारिश हो सकती है।

उदयपुर जिले के बड़े जलाशयों की स्थिति फीट में
जलाशय का नाम क्षमता आज का जलस्तर
उदयसागर 24 दो गेट खुले
वल्लभनगर 19.5 ओवरफ्लो
मानसीवाकल 1906 1905
पिछोला 11 चार गेट खुले
फतहसागर 13 चार गेट खुले
आकोदड़ा 60 28
जयसमंद 27.5 13.4

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *