उदयपुर में एक और ओमिक्रॉन पॉजिटिव:15 दिसम्बर को पॉजिटिव हुई महिला को ओमिक्रॉन संक्रमण, सोमवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं आया
उदयपुर में ओमिक्रॉन का एक और मरीज सामने आया है। अबतक ओमिक्रॉन से अछूते रहे उदयपुर में तीन दिन में दूसरी बार ओमिक्रॉन के मामला सामने आया है। इससे पहले शनिवार को ओमिक्रॉन के तीन मामले उदयपुर में सामने आए थे। सोमवार को एक 68 वर्षीय महिला ओमिक्रॉन पाॅजिटिव पाई गई। उदयपुर के सिद्धी गणपति पार्क, सेक्टर 8 में रहने वाली महिला के सैम्पल की जीनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई। उदयपुर में 2 दिन में 4 ओमिक्रॉन के केस सामने आ चुके हैं।
15 दिसम्बर को आई थी पॉजिटिव, अब निगेटिव
ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई यह महिला 15 दिसम्बर को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। महिला को कोरोना को सामान्य सर्दी-जुकाम था। वह असिम्पटोमैटिक थीं। मगर अब जब महिला की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है तब वह निगेटिव हो चुकी है। महिला के दो टेस्ट हुए हैं दोनों बार निगेटिव आई है। बता दें कि महिला ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी हैं। खास बात यह है कि महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री ऐसी नहीं है जिससे की ओमिक्रॉन आने की चेन का पता लग सके। बता दें शनिवार को ओमिक्रॉन पॉजिटिव आए 3 में से 1 केस ऐसा था जिसकी भी कोई विदेश या देश की दूसरी जगहों की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी।
सोमवार को कोई पॉजिटिव नहीं, एक्टिव रोगी घटे
इधर कोरोना की रिपोर्ट में सोमवार को थोड़ी राहत मिली। रविवार को 4 पाॅजिटिव आने के बाद अब सोमवार को एक भी पॉजिटिव रोगी सामने नहीं आया। सोमवार को 876 सैम्पल की जांच में से कोई रोगी पॉजिटिव नहीं पाया गया। वहीं कई मरीजों के रिकवर होने से एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 11 हो गई। इनमें से 10 होम आईसोलेशन में हैं।