उदयपुर जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख पद पर ओमप्रकाश शर्मा ,जिला संगठन प्रमुख पद पर प्रवीण हंसवाल,व व्यापार प्रकोष्ठ जिला संगठन प्रमुख पद पर दिलीप सिंह चौहान नियुक्त

आज दिनांक 1/3/2023 को शिवसेना उदयपुर जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए हिन्दु ह्रदय सम्राट मा. बालासाहेब ठाकरे जी श्री धर्मवीर आनन्द द्धिधे जी के आशीर्वाद व शिव सेना राष्ट्रीय प्रमुख एंव मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार श्री एकनाथ सम्भाजी शिंदे जी के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य प्रमुख श्री लखन सिंह जी पवांर की सहम्मति से रविराज सोनी की अनुशंसा पर जिला प्रमुख तेजप्रकाश ओद्धिच्य ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उदयपुर जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख पद पर ओमप्रकाश शर्मा ,जिला संगठन प्रमुख पद पर प्रवीण हंसवाल,व व्यापार प्रकोष्ठ जिला संगठन प्रमुख पद पर दिलीप सिंह चौहान को सर्वसम्मति से नियुक्त किया है कि आप सभी निम्न पद पर आश्रित होकर संगठन को मजबूती प्रदान करगें। बैठक में लक्ष्मण मीणा, गोपाल नाथ, मुकेश कंठालिया, रामलाल गुर्जर,महेन्द्र लौहार,कमलेश सोनी, संदीप चौधरी,भानुप्रताप सिंह कृष्णावत, गणेश नागदा सहीत कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।