Rajasthan State Udaipur

मोर की हत्या के आरोप में 1 को जेल, कट्टे में डालकर ले रहे थे शव

एक नाबालिकऔर एक युवक को मोर का शव ले जाते ग्रामीणों ने पकड़ लिया। भीड़ ने दोनों को जमकर पीटा। घटनास्थल पर नाबालिककी मां भी आ गई। बोलीं- इसे मत पीटो इसकी दादी मर गई है। इस पर ग्रामीणों ने कहा- हमारा मोर क्यों मारा जिसे हम दाना देते थे।

मामला डबोक-उदयपुर हाईवे पर तुलसीदास जी की सराय स्थित शाश्वत धाम के पास का बुधवार देर शाम 6 बजे का है। इसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

डबोक थानाधिकारी चंद्रशेखर किलानिया ने बताया- मौके से इस मामले में उदयपुर के अंबेरी स्थित ओटो का गुड़सा निवासी फतहलाल पुत्र रतनलाल (24) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गुरुवार को फतहलाल को मावली कोर्ट में पेश किया जहां से उसको जेल भेज दिया गया।

बाद में वन विभाग के सहयोग से पुलिस ने उदयपुर में चेतक सर्कल स्थित पशु चिकित्सालय में मृत मोर का पोस्टमार्टम कराया और शाम को मोर का घटना स्थल के पास ही अंतिम संस्कार किया। एएसआई गणपतनाथ ने बताया- सूचना छगनलाल गमेती ने दी थी और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 9 और 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *