Bharatpur Bikaner Jaipur Jodhpur Kota Rajasthan State Udaipur

मिस्टर एंड मिस राजस्थान क्राउन मचाएगा धूम, ऑनलाइन ऑडिशन हुए शुरू

ए एन इवेंट्स और राहुल राठौर पिक्चर्स आने वाले समय में एक बहुत धमाकेदार आयोजन के साथ उदयपुर की मॉडलिंग की प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं। ए एन इवेंट्स के आयोजक आयुष गारु ने बताया उनका शो ‘मिस्टर एंड मिस राजस्थान क्राउन 2024’ एक स्टेट लेवल का मॉडलिंग शो है और यह शो राहुल राठौर एवं आयुष गारु द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस शो के आयोजक राहुल राठौर ने बताया की उदयपुर की मॉडलिंग की प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस कार्यक्रम के फाइनल में जजमेंट के लिए दीपाली चौहान आ रही है, जो इस शो के बच्चों को जज करेंगे एवं उन्हें अपने अनुभव एवं मॉडलिंग के गुर प्रदान करेगी। दीपाली एक अनुभवी मॉडल है जो किंक शो एवं अतरंगी चैनल पर काम कर चुकी है।

मिस्टर एंड मिस राजस्थान क्राउन 2024 में इंडिया फैशन, आरके डीजी स्टूडियो, मॉडलिंग रिवॉल्यूशन, पत्नी इवेंट्स, बंधन टीवी भारत एवं बीट बॉक्स शार्प स्टूडियो इवेंट पार्टनर की भूमिका में है। इस शो में प्रोफेशनल्स एवं नॉन प्रोफेशनल्स किसी भी कैटेगरी में पार्टिसिपेट किया जा सकता है।

इस शो के ऑनलाइन ऑडिशंस शुरू हो चुके हैं। इस शो में अपना रजिस्ट्रेशन कंफर्म करने के लिए आप अपना प्रोफाइल 93146-97775 पर शेयर करें। और इंस्टाग्राम पर बंधन टीवी भारत की इंस्टाग्राम आईडी पर भी कांटेक्ट कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं – 63766-28307, 93146-97775

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *