फ़ैशन टेक्नोलॉजी और डिजाइनिंग विभाग के नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘सुकृतम’

फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग विभाग में आयोजित तीन दिवसीय सूकृतम ओरिएंटेशन प्रोग्राम के पुरस्कार वितरण समारोह में सांस्कृतिक एवम् शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित हुए। सुखाडिया विश्वविधालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की नोडल अधिकारी प्रो. दिग्विजय भटनागर ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आत्मविश्वास को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम निरंतर आयोजित होने चाहिए , जिससे बच्चों में सामंजस्य और समृद्धि की और बढ़ने के रास्ते प्रखर होते है। उन्होंने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविधालय ज्ञान का महासागर हैं, जितना इसमें से मोती निकाले जा सकते है वो निकालने की कला आनी चाहिए। कठिन परिश्रम और स्व अनुशासन से सफलता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सोनिका सिंघवी, और शालिनी शर्मा थी। कार्यक्रम में विभाग की प्रभारी डॉ. डॉली मोगरा ने विभाग की गतिविधियों की जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. सोनू मेहता और समीक्षा शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ. रूपाली गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। प्रतियोगिताएं प्राध्यापक अन्नु जैन, डॉ. ममता कावड़िया, शाहीन के निर्देशन में पूर्ण हुई। प्रतियोगिता: हेयर स्टाइलिंग -प्रथम : दीपिका रेदास, वॉल डेकोर आइटम्स-प्रथम : दीपमाला शर्मा, हैण्डमेड ज्वैलरी- प्रथम: गौरव टेलर, बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट- प्रथम : दीपमाला शर्मा , फायर लेस कुकिंग -प्रथम : रानी बारेगामा रहे। मिस फ्रेशर सुकृतम: वर्षा सालवी, फर्स्ट रनर अप: रानी बारेगामा, सेकंड रनर अप: ज्योति मेहता रही।