नाव में बैठकर वोट देने पहुंचे मतदाता, सुबह 11 बजे तक 25. 26% मतदान
सलूंबर विधानसभा उप चुनाव के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। इससे पहले ही मतदाताओं का आना शुरू हो गया था। सुबह हल्की सर्दी का एहसास था लेकिन वोट करने को लेकर भी उत्साह ज्यादा था। मतदान शाम 6 बजे तक होगा। वोट करने वालों के मोबाइल को बाहर ही रखवाया गया।
सलूंबर के पलोदड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के बूथ पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी है, यहां महिलाएं भी बड़ी संख्या में सुबह-सुबह वोट करने पहुंची। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। कई बूथों पर सुबह ही कतार लग गई तो कई जगह महिलाओं में भी उत्साह देखा जा रहा है। मतदाता पहचान पत्र नहीं होने की स्थिति में मतदाता आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक अथवा डाक घर की ओर से जारी फोटो युक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की ओर से जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आरजीआई की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, भारत सरकार, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रम अथवा पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की ओर से अपने कार्मिकों को जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, सांसद एवं विधायकों को जारी अधिकृत पहचान पत्र तथा दिव्यांगजन को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड में से किसी एक का उपयोग कर मतदान किया जा सकता है।