ओवरलोडेड पिक अप पलटी, 3 बच्चो समेत 5 लोगो की मौत

उदयपुर के नाई थाना क्षेत्र के नांदेश्वर के पास एक ओवर लोडेड पिक अप गाड़ी के खाई में गिर जाने से 3 बच्चो समेत 5 लोगो की मौत (खबर लिखने तक) हो गई वही करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, घायलों में कई बच्चे भी है.
सभी घायलों को उदयपुर के एम बी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है जिसमे से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार पिक अप में सवार सभी लोग काया गांव के पास खरपना के रहने वाले है और एक सगाई समारोह में भाग लेने कालीवास गांव गए थे. शाम को फिर से गांव लौटते वक्त पिकअप अनियंत्रित होकर नंदेश्वर महादेव मंदिर के पीछे 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी.