पहल 2023-24 थर्टी फस्ट पार्टी के जरिए युवाओं को नशे से दूर रहने का दिया संदेश, मिस्टर एंड मिस कॉर्पोरेट का ग्रांड फिनाले हुआ संपन्न हर्षित शर्मा ने मिस्टर कॉरपोरेट एवं कुसुम जोशी ने मिस कॉर्पोरेट का खिताब किया अपने नाम

नए साल के स्वागत को लेकर देश भर में कई होटल्स और रिसोर्ट में पार्टि्ज का आयोजन हुआ और इन पार्टि्ज में जम कर लोगों को शराब परोसी गयी और नए साल का स्वागत किया गया। लेकिन उदयपुर में एक अनूठा आयोजन “पहल” नाम से देखने को मिला। नए साल का जश्न मनाने आए आये सभी लोग हिन्दी, पंजाबी और राजस्थानी गानों पर जम कर थिरके । लेकिन सबसे बडी बात यह देखने को मिली की पार्टी में किसी भी तरह के नशीले पदार्थ सेवन के लिए उपलब्ध नही कराये गये। साथ ही पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को भी इस बात की हिदायत दी गयी कि शराब या अन्य नशे का सेवन करके पार्टी में शामिल न हो। पार्टी के आयोजक नितिन दशोरा का कहना है कि इस तरह की पार्टी से युवाओं को यह संदेश दिया गया है कि युवा वर्ग नशे से दूर रहे और अपना भविष्य खराब करने से बचे। भविष्य में इससे भी बड़े आयोजन इसी मुहिम को लेकर किए जाएंगे। यह कार्यक्रम नितिन ललित फांउडेशन की ओर से आयेाजित किया गया। इसके आलावा कार्यक्रम की शुरूआत से पूर्व करीब 200 ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया गया जिनके लिए फूड पैकेट भी उपल्बध कराये गये। जानवरों के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री एवं दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।
साथ ही बंधन टीवी भारत द्वारा आयोजित ‘ मिस्टर एंड मिस कॉरपोरेट ‘ का ग्रैड़ फिनाले भी इसी दिन संपन्न हुआ। मिस्टर एंड मिस कॉरपोरेट के तीन ऑडिशंस लिए गए। 300 बच्चों में से ग्रैंड फिनाले के लिए 25 बच्चों को सिलेक्ट किया गया। मिस्टर एंड मिस कॉर्पोरेट एवं पहल के ऑर्गेनाइजर नितिन दशोरा ने बताया कार्यक्रम में सेलिब्रिटी जज के तौर पर मिसेज इंडिया किरण पंजवानी, बॉलीवुड एक्टर एवं मिस्टर दिल्ली अवनीश शर्मा एवं प्रिया कुमावत मिस इंडिया एनिग्मा पधारे। 100 से अधिक बार ब्लड डोनेट कर चुके रविंद्रपाल सिंह कप्पू एवं दीपक चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिवसेना से रविराज सोनी एवं तेज प्रकाश औदिच्य, दिलीप कुमार बाफना, गणपत सालवी एवं इंडिया फैशन से शानू खान मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य तौर से दो राउंड रहे फर्स्ट वेस्टर्न तथा सेकंड ट्रेडिशनल। मिस्टर एंड मिस कॉर्पोरेट एवं पहल की ऑर्गेनाइजर गरिमा माथुर ने बताया मिस कॉर्पोरेट का खिताब कुसुम जोशी ( उदयपुर) के नाम रहा, फर्स्ट रनरअप रही मनीषा मेघवाल ( नाथद्वारा ) सेकंड रनरअप रही खुशी प्रजापत( राजसमंद )।
मिस्टर कॉर्पोरेट हर्षित शर्मा (रेलमगरा ) के नाम रहा, फर्स्ट रनरअप अबिजार अटर और अजय सिंह पवार (उदयपुर) सेकंड रनरअप प्रिंस त्रिवेदी (माउंट आबू) रहे। सभी विजेताओं को ट्रॉफी के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। उदयपुर संभाग के उभरते हुए बिजनेस पर्सनेलिटीज के लिए राइजिंग ब्रांड ऑफ़ राजस्थान अवार्ड सेरेमनी के अंतर्गत अवार्ड दिए गए। जिसमें इंडिया फैशन से शानू खान, एमा लंदन से कंचन मेघवानी और स्वीट्स बाय नेहा से नेहा गर्ग को सेलिब्रिटी जज द्वारा अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र दिए गये। इंडिया फैशन के ओनर शाहरुख खान के ब्राइडल एवं हैवी लुक लहंगो का शानदार रैंपवॉक हुआ जिसमें बेहतरीन लहंगा का कलेक्शन देखने को मिला। साउंड पार्टनर आर. के.साउंड, एलइडी एंड फोटोग्राफी पार्टनर गणेश डीजी स्टूडियो, टेंट पार्टनर राशू टेंट हाउस ने अपनी सेवाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन एंकर ऋतिक प्रजापत द्वारा किया गया। बंधन टीवी भारत की टीम में कार्तिक सिंह सिसोदिया, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सैफ, सौरभ दशोरा, मोहनीश खान एवं शाहनवाज खान मौजूद रहे। टुडे न्यूज़ राजस्थान से कुणाल श्रीवास्तव एवं उदयपुर न्यूज़ से गौरव सुथार मौजूद रहे। नृत्य युद्ध डांस बैटल के ऑर्गेनाइजर राहुल राठौड़ और राशिद खान ने शानदार डांस प्रस्तुत किया।