Games Rajasthan State Udaipur

पालीवाल समाज खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

आज दिनांक 28फरवरी 2025 को पालीवाल समाज खेलकूद प्रतियोगिता का समापन चित्रकूट नगर स्थित खेलगाव मे हुआ । 21 फरवरी से शुरू हुई ये प्रतियोगिता आज फाइनल क़े खेल क़े साथ संपन्न हुई। फाइनल मुकाबले मे रॉक 11 ने श्री राम क्लब को एक रोमांचक मुकाबले मे शिकस्त दी। आपको बता दें पूरी प्रतियोगिता मे पहला सुपर ओवर भी आज फाइनल मुकाबले मे फेका गया इस पूरी प्रतियोगिता का आयोजन पालीवाल विकास ट्रस्ट, लखावली क़े और से किया गया, मैच क़े समाप्त होने क़े बाद पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसकी अध्यक्षता पालीवाल विकास ट्रस्ट क़े केशुलाल पालीवाल ने की कर्यक्रम मे कई गणमान्य समाज जन मौजूद रहे जिसमे कपिल, प्रफुल, कमल, प्रितेश, राजू, अभिषेक,महेश आदि लोग शामिल हुई।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *