पेपरलीक के मास्टरमाइंड भांजे को बेचने के बाद जला दिया; फ्लैट से मिले 51 लाख रुपए

बाबूलाल कटारा समेत 4 आरोपियों को शनिवार को एडीजे-1 कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने कटारा व उसके ड्राइवर सूरसाल को शनिवार को वापस 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया है।वहीं, भांजे विजय डामोर और अभ्यर्थियों को लीक पेपर सॉल्व करवाने वाले अरुण को जेल भेज दिया।
रिमांड के दौरान विजय ने बताया कि मामा बाबूलाल ने जो प्रश्न बताए थे, उन्हें उसने रजिस्टर में लिखा था। इसके बाद माफिया शेर सिंह (अनिल मीणा) को बताने के बाद उसने रजिस्टर जला दिया था।जांच के दौरान टीम को बाबूलाल कटारा के फ्लैट से 51 लाख रुपए भी मिले हैं।