दौसा में भीषण सड़क हादसा:अलवर से मरीज लेकर जयपुर जा रही एंबुलेंस ट्रक से भिड़ी, एंबुलेंस में बैठे 4 लोगों की मौत
दौसा में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। अलवर-गंगापुर मेगा हाइवे पर जयसिंहपुरा फाटक के पास निजी एंबुलेंस व ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। एंबुलेंस इलाज के मरीज और परिजनों को जयपुर ले जा रही थी। इसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, दो गंभीर घायलों को बांदीकुई से जयपुर रेफर किया गया है।
मृतक अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र के बांबोली गांव के बताए जा रहे हैं, पहचान के लिए शव बांदीकुई सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि अलवर जिले के बांबोली रामगढ़ से 5 लोग एंबुलेंस में सवार होकर मरीज का इलाज कराने जयपुर जा रहे थे। इस दौरान बसवा थाना क्षेत्र में जयसिंहपुरा फाटक के बाद ट्रक व एंबुलेंस में आमने-सामने टक्कर हो गई। सूचना पर पहुंची बसवा थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस में फंसे शवों को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला।