Rajasthan State Udaipur

5 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

​एसीबी की टीम ने सोमवार को उदयपुर में एक पटवारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि मावली तहसील के हल्का ढूंढीया पटवार मंडल में कार्यरत पटवारी भरत कुमार मीणा को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। मेहरड़ा ने बताया कि आरोपी पटवारी ने राजस्व रिकॉर्ड में नामांतरण शुद्धीकरण करने की एवज में यह रिश्वत मांगी थी।

वह परिवादी को 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगते हुए परेशान कर रहा था। परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी को दी। जिसके बाद एडिशनल एसपी राजीव जोशी के नेतृत्व में ट्रेप कार्रवाई के लिए टीम रवाना हुई। आरोपी पटवारी को परिवादी से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 4 हजार रुपए रिश्वत के रूप में वसूल कर चुका था।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। वहीं, आरोपी की प्रॉपर्टी संबंधित जांच की जा रही है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *