Rajasthan Udaipur

2500 रुपए की रिश्वत लेते पटवारी ट्रैप:रजिस्ट्री के बाद भूखंड के नामांतरण खुलवाने की एवज में मांगी थी रिश्वत, ACB ने पकड़ा

उदयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने नामांतरण खुलवाने की एवज में रिश्वत लेने वाले पटवारी को 2500 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ट्रेप हुआ पटवारी सीसारमा गांव में पोस्टेड था और उसके पास कानपुर पंचायत का भी अतिरिक्त चार्ज था।

दरअसल पटवारी योगेश नागदा ने परिवादी से भूखंड की रजिस्ट्री के बाद नामांतरण खुलवाने की एवज में रिश्वत की मांगी। रिश्वत देने नहीं पर आरोपी पटवारी नामांतरण का प्रोसेस आगे नहीं बढ़ा रहा था।इस परिवादी शैतान सिंह ने एसीबी ऑफिस में पेश होकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई। शिकायत पर टीम द्वारा सत्यापन किया गया। एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि पटवारी नागदा ने सब सिटी सेंटर स्थित अपने निवास पर परिवादी को रिश्वत राशि लेकर बुलाया। इस पर पुलिस सोनू शेखावात ने नेतृत्व में टीम ने 2500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ओझा ने बताया कि परिवादी शैतान सिंह ने उसकी सुमन कुंवर के नाम से 2 कृषि भूमि के भूखंड खरीदे। रजिस्ट्री के बाद वो नामांतरण के लिए पटवार मंडल पहुंचा तो पटवारी रिश्वत नहीं दिए जाने पर उसको लगातार चक्कर लगवा रहा था।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *