उदयपुर में मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार:2 दिन पहले मस्तान बाबा की दरगाह से चुराई थी मोटरसाइकिल, आरोपी बाइक के साथ बरामद
दुपहिया वाहन चोरी करने के मामले में अम्बामाता थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रार्थी शाकिब अली ने रिपोर्ट दी थी कि 6 अक्टूबर को मस्तान बाबा दरगाह पर से उनकी यामाहा मोटर साइकिल चोरी हो गई। इसपर प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दी । थानाधिकारी दलपतसिंह राठौड़ ने पुलिस की विशेष टीम का गठन किया। आरोपी की तलाश और छानबीन में बरकत कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय समीर पिता अकील मोहम्मद को छोटी मस्जिद से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान उसके पास से चोरी की हुई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। गिरफ्तार होने के बाद अभियुक्त से अन्य वारदातों के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि अभियुक्त ने इसी तरह की अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया होगा