तीन दिन बाद फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल:अक्टूबर के 14 दिनों में ही पेट्रोल 2.04 रुपए और डीजल 3.52 रुपए महंगा हुआ, उदयपुर में अब पेट्रोल 112.77 और डीजल 103.87 रुपए प्रति लीटर
उदयपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें तीन दिन स्थिर रहने के बाद एक बार फिर बढ़ गई। पिछले एक सप्ताह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिला था। 11 अक्टूबर को कीमतें बढ़ी थी। उसके बाद तीन दिन से दाम नहीं बढ़ रहे थे। अब 14 अक्टूबर को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 37 पैसे बढ़ी और पेट्रोल बढ़कर 112.77 रुपए हो गया। वहीं डीजल की कीमत में भी 38 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली और डीजल भी बढ़कर 103.87 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। इसी तरह से स्पीड की कीमत भी 36 पैसे प्रति लीटर बढ़ी। स्पीड 115.83 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।
अक्टूबर के 14 दिन में 11 बार बढ़े उदयपुर में दाम
उदयपुर में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। अक्टूबर महीने के 14 दिन में 11 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं। 1 अक्टूबर को पेट्रोल 109.73 रुपए प्रति लीटर था। वहीं 14 अक्टूबर तक यह 2 रुपए 04 पैसे बढ़कर 112.77 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह डीजल 1 अक्टूबर को जहां 100.25 रुपए प्रति लीटर था। वहीं 14 अक्टूबर को अब यह 3 रुपए 52 पैसे बढ़कर 103.87 रुपए प्रति लीटर हो गया है। स्पीड भी इन 14 दिनों में 3 रुपए और 03 पैसे बढ़ा है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी का असर अब रोजमर्रा की जरूरी चीजों पर भी पड़ने लगा है।