Lifestyle New Delhi Rajasthan

दिवाली पर महंगाई का साया:लगातार सातवें दिन महंगा हुआ पेट्रोल, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 110.04 रुपए पर पहुंची

देश में पेट्रोल के दामों में आज लगातार सातवें दिन बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, डीजल के दामों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज यानी 2 नवंबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में फिर से 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में पेट्रोल 110.04 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं डीजल 98.42 रुपए पर स्थिर है।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल (रुपए/लीटर) डीजल (रुपए/लीटर)
श्रीगंगानगर 122.70 113.21
अनूपपुर 121.81 110.66
परभणी 118.99 108.00
भोपाल 118.83 107.90
जयपुर 117.45 108.39
मुंबई 115.85 106.62
दिल्ली 110.04 98.42

सात दिनों में 2.45 रुपए महंगा हुआ
सात दिनों में पेट्रोल में जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 2.45 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। वहीं, डीजल में 2.10 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

अक्टूबर में 24 बार बढ़े थे दाम
अक्टूबर में 24 बार पेट्रोल-डीजल महंगे हुए थे जो किसी भी 1 महीने में सबसे ज्यादा है। अक्टूबर में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 7.70 और डीजल 8.20 रुपए महंगा हुआ था।

100 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच सकती है क्रूड की कीमत
ग्लोबल क्रूड ऑयल की कीमतों की बात करें तो यह 85 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। आने वाले दिनों में इसके 90 से 100 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचने की संभावना है। इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें और बढ़ सकती हैं।

33 राज्यों में पेट्रोल और 18 राज्यों में डीजल 100 के पार
देश के 33 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दमन और दीव, छत्तीसगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, नागालैंड, पुडुच्चेरी, तेलंगाना, पंजाब, सिक्किम, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा,अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, झारखंड, गोआ, असम, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, मेघालय, दादरा और नगर हवेली और राजस्थान में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर है।

वहीं डीजल की बात करें तो मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, तेलंगाना, बिहार, गुजरात, नागालैंड, महाराष्ट्र, दमन और दीव, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, केरल, कर्नाटक, गोआ, दादरा और नगर हवेली, तमिलनाडु और राजस्थान में कई जगहों पर ये भी 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर है

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *