Health Rajasthan State Udaipur

यूएसए की गर्वनमेन्ट लाइब्रेरी (पबमेड सेन्ट्रल) में कोविड-19 पर आधारित पीएमसीएच की रिसर्च प्रकाशित

उदयपुर,2 अगस्त। पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पिटल के जनरल मेडिसिन विभाग की ओर से “कोविड-19 की गंभीरता,मृत्यु दर एवं कोविड-19 वैक्सीन लगने के बाद गंभीरता से बचाव में विभिन्न पहलुओं पर आधारित“ रिसर्च को यूएसए की गर्वनमेन्ट लाइब्रेरी (पबमेड सेन्ट्रल) में सूचीबद्ध जर्नल ऑफ मेडिसिन एंड लाइफ इंटरनेशनल में प्रकाशित किया है।
जर्नल ऑफ मेडिसिन एंड लाइफ इंटरनेशनल में प्रकाशित इस रिसर्च में कोविड-19 की गंभीरता,मृत्यु दर एवं कोविड-19 वैक्सीन लगने के बाद गंभीरता से बचाव में विभिन्न पहलुओं पर अध्ययन करने के बाद यह पाया गया कि कोविड-19 दो वैक्सीन लगने के बाद इससे संक्रमण की दर कम हो पाती है एवं यह गंभीरता से बचाव में सहायक है।
यह पूरा रिसर्च कोविड-19 की दूसरी लहर में पीएमसीएच के मेडिसन विभाग के प्रोफेसर डॉ.जगदीश विश्नोई के मार्गदर्शन में डॉ.के.आर.शर्मा,डॉ.जे.सी.शर्मा,डॉ.आर.के.शर्मा,डॉ.जपन पटेल एवं डॉ.उर्वाश मेहता की टीम ने मिलकर पूरा किया।
डॉ.जगदीश विश्नोई ने बताया कि राजस्थान से प्रकाशित यह पहला शोध पत्र है जिसको की अमेरिका की पबमेड सेंट्रल में समावेशित करके प्रकाशित किया गया हैै।
इस अवसर पर पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने इस रिसर्च में शामिल पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि पीएमसीएच हमेशा से ही इस तरह की रिसर्च में अपना योगदान देता रहा है। साथ ही अग्रवाल ने कहा कि दक्षिणी राजस्थान में पीएमसीएच द्वारा सभी तरह की मल्टी एवं सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं बहुत ही किफायती दरों पर मरीजों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *